News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)जिला परिषद कर्मचारियों द्वारा पिछले 11 दिन से की जा रही Pen Down Strike में पंहुचे पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष एवं BDC Member मेलाराम शर्मा व उनके साथ मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने उक्त कर्मचारियों से वादाखिलाफी के लिए प्रदेश की Congress Government की कड़ी निन्दा की। उन्होंने CM Sukhvinder Sukkhu व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को वादा याद दिलाते हुए कहा कि, दोनों ने छोटी सी विसंगति बताकर उक्त पंचायत सचिव, TA व JE जैसे कर्मचारियों को दिसंबर 2022 मे ही पंचायती राज या ग्रामीण विकास विभाग का Government Employee बनाने का वादा किया था। उन्होंने सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, महिलाओं को 1500₹ Pension व युवाओं को 1st Cabinet में 1 लाख नौकरियां देने के नाम पर ठगने वाली Congress सरकार ने जिला परिषद कर्मचारियों को भी धोखा दिया।
Strike में पंहुचे पूर्व BDC Chairman ने सुक्खू सरकार को कोसा

Recent Comments