News portals-सबकी खबर (पालमपुर ) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने क्रिकेट में खिलाडिय़ों के लिए ‘बिकी’ शब्द के प्रयोग पर हैरानी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि खबर थी कि आईपीएल नीलामी में भारत की कोई बेटी सबसे अधिक डेढ़ करोड़ में बिकी, कोई बेटी 40 लाख रुपए में बिकी, कोई बेटी नीलामी में बहुत सस्ती बिकी और कोई बेटी बहुत महंगी बिकी। आईपीएल खेलों के लिए इसी प्रकार हर वर्ष नीलामी लगती है और देश के बहादुर खिलाड़ी खरीदे और बेचे जाते हैं। शांता कुमार ने कहा कि वस्तुएं और पशु बिकते हैं, पर खिलाड़ी नहीं। वास्तव में कोई संस्था खेलने के लिए किसी खिलाड़ी को धन से सम्मानित करती है। शांता कुमार ने कहा कि भाषाएं इतनी दिवालिया नहीं हुई हैं कि इस गौरवपूर्ण कार्य के लिए अच्छे शब्द न मिलें। समझ नही आता नीलामी में खिलाडिय़ों का लाखों करोड़ों में खरीदा और बेचा जाना क्यों लिखा जाता है।
Recent Comments