News portals-सबकी खबर (शिमला)
पूर्व राज्यपाल, डीजीपी और सीबीआई के प्रमुख रह चुके अश्विनी कुमार ने शिमला में अपने घर में खुदकुशी कर ली है।शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि मणिपुर और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अश्विनी कुमार अपने आवास पर फंदे से लटके पाये गए हैं।
बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है।बता दें कि अश्विनी कुमार अगस्त 2006 से लेकर जुलाई 2008 तक हिमाचल प्रदेश के डीजीपी पद पर रहे। इसके बाद उन्हें सीबीआई का चीफ नियुक्त किया गया।इस पद पर अश्विनी कुमार 2 अगस्त 2008 से 30 नवंबर 2010 तक रहे। इसके बाद उन्हें मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया।इस पद पर अश्विनी कुमार जुलाई 2013 से दिसंबर 2013 तक रहे। उनकी खुदखुशी से पूरा हिमाचल स्तबध हैं।
Recent Comments