News portals-सबकी खबर (धर्मशाला )
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने लॉकडाउन व कर्फ्यू के बीच बने हालत और भविष्य के परिणामों को देखते हुए एक नई पहल की है। अपने विजन को दिखाते हुए उन्होंने आगामी समय के लिए एक दृष्टि पत्र तैयार करने का प्लान बनाया है, जिससे सूबे के लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसके लिए उन्होंने बाकायदा प्रदेश-देश या फिर विदेश का अनुभव रखने वाले विजनरी लोगों से सुझाव भी मांगे हैं।
कोरोना वैश्विक महामारी के बाद देश में बनने वाले हालात और बेरोजगारों की खड़ी होने वाली फौज को देखते हुए इस मैगा प्लान पर शर्मा काम करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस के कारण बने हालातों के चलते हमें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना होगा। हमारे प्रदेश के कितने ही लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में नाम भी कमाया है और बहुमूल्य योगदान भी दिया है। आज समय आया है कि आप अपने सुझाव एक ऐसा दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए दें, जिससे कि भविष्य में हम अपने प्रदेश में ऐसे साधन पैदा कर सकें कि हमें दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े। जहां गांव भी अपना हो और काम भी अपना हो।
ऐसे में आपके बहुमूल्य सुझाव आवश्यक होंगे। उनका कहना है कि हमें मिलकर भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रदेश का नवनिर्माण करना होगा। पूर्व मंत्री ने अपने सुझाव उनकी ई-मेल आईडी पर भेजने का आग्रह किया है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया है। उनका कहना है कि सुझाव आने के उपरांत वह प्रदेश के हर जिला और देश में तथा हो सका तो देश के बाहर भी जाकर उन तमाम सुझाव देने वालों से चर्चा करेंगे और एक ऐसा दृष्टि पत्र तैयार करेंगे जो इस प्रदेश की दशा और दिशा बदल दें।
Recent Comments