News portalsसबकी खबर (संगड़ाह ) Public relations department में Deputy Director, Midea Incharge, Press Secratary to Governor तथा BDC Chairman संगड़ाह जैसे पदों पर रह चुके मेलाराम शर्मा को भाजपा जिला सिरमौर इकाई द्वारा प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति के लिए श्री शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, State President Dr Rajeev Bindal व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आदि BJP Leaders का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। गौरतलब है कि, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कुछ दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से Congress ने उन्हें पंचायत समिति अध्यक्ष संगड़ाह के पद से हटा दिया है।
Press Secretary to Governor रहे चुके मेलाराम शर्मा को BJP ने प्रवक्ता किया नियुक्त

Recent Comments