News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि लाहुल देश दुनिया से साल भर जुड़ा रहे। अब वह सपना पूर्ण होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी अटल के सपने को साकार करेंगे। पीएम मोदी मनाली पहुंचकर रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे।
यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली के प्रीणी गांव व कुल्लू जिला से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गहरा नाता रहा है।
अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश से खासा लगाव था। इसका कारण मनाली में उनका दूसरा आशियाना भी था। अटल ने प्रीणी गांव में घर बनाया था। प्रीणी गांव के लोग उन्हें अपना मुखिया मानते थे।
यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहुल-स्पीति के कुछ लोगों से अच्छी मित्रता भी थी। जिन्होंने अटल से रोहतांग सुरंग की मांग की थी। इस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कार्रवाई शुरू की थी। अटल के प्रयास से रोहतांग सुरंग के छोर तक सड़क पहुंचा दी गई।
बता दें कि रोहतांग दर्रे पर सर्दियों में बर्फ गिरने के बाद लाहुल स्पीति के लिए आवाजाही बंद हो जाती है। इस दौरान छह से सात माह तक भी बर्फ न हटने पर लाहुल के लोग देश दुनिया से कटे रहते हैं। लेकिन अब रोहतांग सुरंग बन जाने से लाहुल के लोग सालभर देश दुनिया से जुड़े रहेंगे।
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कुल्लू में मनाया गया। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने 11 बजे ढालपुर मैदान में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान गाकर समारोह का आगाज किया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बेहतरीन प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया। बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए मगन राम डोगरा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा गायक नरेंद्र ठाकुर को हिमाचल गौरव पुरस्कार से नवाजा गया।
Recent Comments