News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे-707 पर निर्माण कार्य को लेकर पांवटा एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित हुई जिसमें खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासनिक और कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों को स्थानीय लोगों को रोजगार देने में प्राथमिकता प्रदान करने एवं सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता रखने का आग्रह किया।
बता दें कि इस निर्माण कार्य के ग्रीन कोरीडोर प्रोजेक्ट में लिए 1350 करोड़ रुपये के चार भागों में कार्य का टेंडर हुआ है जिसमें तीन कंपनियों ने निर्माण कार्यों भी शुरू कर दिया है। इसे लेकर एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवेज एवं संबंधित कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने, डंपिंग साइट को लेकर भी चर्चा की गई। पूर्व विधायक बलदेव ने ग्रामीणों के भूमि अधिग्रहण को लेकर उचित मुआवजा देने की मांग की। बैठक में ट्रैफिक प्लान को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवेज के निदेशक विवेक पांचाल, सहायक अभियंता अनुज जैन, एबीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार, शिल्ला वार्ड के जिप सदस्य मामराज शर्मा, नेतर चौहान, जगदीश तोमर, कृष्ण चौहान, मुकेश कुमार, पवन कुमार, नरेंद्र सिंह, राकेश राय, अधीक्षक जगदीश अत्री, कानूनगो दीपक चौधरी, इंजीनियर नीरज कंवर और धीरज मौजूद रहे।
Recent Comments