News portals-सबकी खबर (शिलाई) शिलाई के मैनाक कोचिंग के चार बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में कक्षा छह के लिए हुई प्रवेश परीक्षा को पास किया है। चार बच्चों का चयन होने पर पूरे गिरिपार क्षेत्र में खुशी का माहौल है।मैनाक कोचिंग के प्रबंधक भगवंत नेगी ने बताया कि मैनाक कोचिंग से कोचिंग लेकर चार बच्चे सिद्धान्त सिंह पुत्र भगवान सिंह गांव शिलाई , सक्षम शर्मा पुत्र बलवीर शर्मा गांव पाब (किन्नू पनोग), वेधानशी पुत्री सुनील शर्मा गांव बेगाणी, वर्णिका पुत्री विजेंद्र सिंह गांव मटियाना ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर कक्षा छह में प्रवेश के लिए स्थान पक्का किया और अपने मैनाक कोचिंग के अध्यापको, अभिभावकों व सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया है।बता दे कि नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को हुई थी। मैनाक कोचिंग सेंटर शिलाई से पिछले साल नवोदय विद्यालय के लिए पांच बच्चे का चयन हुआ था। जबकि पांच सालों से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में लगभग 35 करीब ग्रामीण स्तर के बच्चों ने सफलता प्राप्त की है । वही दो बच्चों का चयन आर्मी स्कूल के लिए भी हुआ था । शिक्षा के क्षेत्र में मैनका कोचिंग सेंटर बेहतरीन कार्य कर रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को नवोदय और आर्मी स्कूल के लिए चयनित हो रहे है ।
Recent Comments