News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में कोरोना संक्रमण से मरने का आकड़ा मंगवार को 129 पहुच गया है हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।पांवटा के 71 वर्षीय बुजुर्ग ने मंगलवार को दम तोड़ा। किडनी की बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग को पांवटा से नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में दो मंडी और एक हमीरपुर जिले के बड़ा नौदान का रहने वाला था।
मंडी जिले के दो मृतकों में एक शहर के पुरानी मंडी निवासी बुजुर्ग महिला है और एक व्यक्ति चच्योट के जरोल गांव से संबंधित है।तीनों पॉजिटिव नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने तीनों मौतों की पुष्टि की है। तीनों मृतक गंभीर रोगों से भी पीड़ित थे। वहीं सिरमौर जिले में भी कोरोना से एक और मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 129 पहुंच गया है।इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12438 के पार पहुंच गया है। 4458 से अधिक सक्रिय मामले हैं। 7836 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
Recent Comments