News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शुक्रवार प्रातः ग्यारह बजे से सायं खबर लिखे जाने दर्जन भर अघोषित पावर कट लगने के दौरान करीब चार घंटे बिजली गुल रही। कस्बे में आए दिन घंटो बिजली गुल रहने के दौरान यहां मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा बैंक में कामकाज बाधित रहता है। लॉक डाउन के चलते घरों में कैद लोगों ने क्षेत्र में आए दिन अघोषित पावर कट लगने के लिए विभाग व प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।
आए दिन अघोषित पावर कट लगने तथा 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य तीन साल से लंबित होने के लिए भी स्थानीय व्यापार मंडल व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी जताई। विभाग के कनिष्ठ अभियंता विशाल ने कहा कि, शुक्रवार को अचानक संगड़ाह की लाइन में तकनीकी खराबी आ गई। उन्होंने कहा कि, लाइन की मुरम्मत व पैट्रोलिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता के अनुसार 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा लॉक डाउन के बाद टेस्टिंग व इसे चालू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगा।
Recent Comments