News portals-सबकी खबर (शिलाई )
गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत के धार भंडारा गांव में एक किसान के बाड़े में चार तेंदुओं ने घुसकर एक दर्जन से अधिक बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। जिससे किसान को बड़ा नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांटी मशवा पंचायत के धार भंडारा के किसान प्रदीप कुमार ने बताया कि बकरियों को घर के पास बाड़े में बंद किया हुआ था। रात को जब बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई तो देखा कि चार तेंदुएं बाड़े को तोड़कर अंदर घुसे हुए थे तथा करीब 15 बकरियों को मार गिराया।
जिसमें से छह बकरियां मौके थीं तथा तथा नौ बकरियां बाड़े से गायब थी। प्रदीप कुमार ने बताया कि परिवार का पालन-पोषण बकरियों से बेचकर ही पूरा होता था। किसान ने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।
उधर, सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान की रिपोर्ट बनाई। कांटी मशवा पंचायत प्रधान दुर्गा देवी ने बताया कि धार भंडारा गांव के एक व्यक्ति की बकरियों को तेंदुओं ने मार डाला है। जिससे व्यक्ति का हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
Recent Comments