News portals-सबकी खबर (हमीपुर )
हमीरपुर में बुधवार सुबह साढे़ आठ बजे एक ट्रैक्टर खाई में गिरने से चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि नौ मजदूर घायल हो गए। चार गंभीर घायलों का हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि पांच टौणी देवी अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसा टौणी देवी तहसील के अंतर्गत उहल से जंदडू रोड पर सुराह गांव में हुआ। ट्रैक्टर पर सवार पश्चिम बंगाल के करीब 15 प्रवासी मजदूर एक टावर कंपनी के काम के सिलसिले में जा रहे थे। पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले ट्रैैक्टर चालक मोहम्मद नजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह काम पर जाते समय सुराह गांव के पास चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक को टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर किया था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
मृतकों में मोहम्मद जाहिर (21), अब्दुल मनान (29), हबीबुल रहमान (32) और अब्दुल अजीज (35) शामिल हैं। हादसे में दो ट्रैक्टर सवार ठीक हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है। उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार को मौके पर भेज दिया गया था।
Recent Comments