News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई। आईजीएमसी शिमला में शिमला के चक्कर निवासी कोरोना संक्रमित 59 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
कांगड़ा जिले में भी कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है। सुजानपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति और ऊना के 71 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मंडी में बल्ह के 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हो गई है। मृतक फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित था। सीएमओ डॉ. जीवानंद ने इसकी पुष्टि की है। जिले में 24 घंटे के भीतरे कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।
इसके साथ ही प्रदेशभर में अब तक 88 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। ऊना में कोरोना से भूतपूर्व सैनिक की की मौत हो गई है। मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ से टांडा रेफर किया गया था लेकिन उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक की कोरोना रिपोर्ट चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में पॉजिटिव आई थी। वहीं प्रदेश में मंगलवार को 111 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। ऊना 35, सोलन में 13, सिरमौर 16, मंडी 25, कुल्लू चार, चंबा पांच, कांगड़ा छह और मंडी में 17 नए मामले आए हैं।
Recent Comments