Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

आँजभोज की चार पंचायते अंबोया, राजपुर, कडेला सहित डांडा पंचायत के लोगों को समय पर नहीं मिल रही वृद्धा पेंशन

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) 

विकास खण्ड पावटा साहिब की चार ग्राम पंचायतें अंबोया, राजपुर, कंडेला और डांडा के बुजुर्गो को पिछले दो सालों से घरद्वार वृद्धा पेंशन प्राप्त की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र के लोग हर दिन डाकघर के चक्कर काट रहे है। बावजूद उसके एक पखवाड़े से पेंशन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अम्बोया में डाकघर विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार चार पंचायतों के लगभग एक हजार से अधिक पेंशनर है। जिन्हे सरकार की सुविधाओं के लिए 5 से 15 किलोमीटर पैदल चलकर डाकघर पहुंचने के बाद भी समय पर पेंशन नहीं मिल रही है।आए दिन डाकघर में दर्जनों बुजुर्गों की भीड़ लगी रहती है और गिनेचुने लोगों के अतिरिक्त बाकी सभी बुजुर्गों को रोज धक्के खाने पड़ रहे है। बताया यह जा रहा है कि यदि आज पेंशन आ रही है तो डाकघर से लगभग डेढ़ महीने बाद बुजुर्गो को पेंशन प्राप्त हो रही है। सूत्रों की माने तो पिछले दो वर्षो से 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और अपंग लोगों को घरद्वार पेंशन प्राप्त न होने के कारण डाकघर के चक्कर लगा रहे है। लेकिन डाकघर में भी समय पर पेंशन प्राप्त नहीं हो पा रही है। डाकघर में कभी विभागीय सिस्टम में खराब का हवाला आ रहा है तो कभी कैश खत्म होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। यहां डाकघर की घरद्वार सुविधाओं की पोल सरेआम खुलती नजर आ रही है। चार पंचायतों के लोगों की माने तो डाकघर विभाग से दर्जनों बार समस्या के समाधान को लेकर अपील की गई है।बावजूद उसके डाकघर विभाग लोगों की समस्याओं को जानकर अनदेखा कर रहा है। क्षेत्र के कई बुजुर्ग अस्वस्थ है तो कई बुजुर्ग अपंग होने के कारण डाकघर आने में असमर्थ है। लेकिन यदि बुजुर्गों को पेंशन चाहिए तो सभी लोगों को डाकघर की आना पड़ेगा। अलबत्ता डाकघर विभाग की करनी और कथनी लोगों पर भारी पड़ रही है। चारों पंचायतों के लगभग 200 से अधिक बुजुर्ग ऐसे है जो 80 वर्ष की आयु से अधिक है या फिर अपंग है और बाइट दो वर्षों से पेंशन के लिए डाकघर पहुंचना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने डाकघर विभाग सहित प्रदेश सरकार से मांग की है कि लोगों की पैंशन समय पर लोगों को मिलनी चाहिए, और जो बुजुर्ग डाकघर आने में असमर्थ है। उन्हे घरद्वार पेंशन दी जाएं, यदि डाकघर विभाग अपने कार्य को नियमानुसार नही करता है तो विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। डाकघर के जिला अधिकारियों की माने तो वह जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे है और जिन लोगों को घरद्वार पेंशन नहीं मिल रही है। उसकी जांच की जाएगी तथा लोगों को घरद्वार पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी

Read Previous

मतगणना को लेकर नाहन में की गई माॅक ड्रिल

Read Next

गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा ने नाहन में मनाया अपना 60वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!