News portals-सबकी खबर (शिमला ) शिमला जिला के अंतर्गत आने वाले जुब्बल में एक दर्दनाक सडक़ हादसा पेश आया है। यह हादसा सरस्वती नगर पुलिस चौकी के तहत नंदपुर सडक़ पर चींग कैंची के पास एक कार 300 मीटर गहरे नाले में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो दंपती शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है ।मृतकों म मुनीष राजपुरी शिलाड जुब्बल व उम्र 40 साल, अंजना पत्नी मुनीष उम्र 38 साल, जगतराम पुत्र भागमल ओल्ड जुब्बल उम्र 70 साल और विमला पत्नी जगत राम उम्र 68 साल शामिल हैं। हादसा चीग कैंची पर पेश आया है। यह सभी गाड़ी नंबर एचपी 39-0875 में सावड़ा से शिलाड की तरफ जा रहे थे कि चीग कैंची नामक स्थान पर हादसे का शिकार हो गए। उधर ,डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि हादसे में चार की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है बेहारल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
कार 300 मीटर गहरे नाले में गिरने से चार लोगों की मौत

Recent Comments