ड्रग फ्री भारत का संदेश देने के लिए आज होगी संगड़ाह-नाहन रन
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
दृष्टिबाधित धावक विरेन्द्र सिंह उर्फ बबलू के नेतृत्व में आज गांधी जयंती पर होने वाली 61 किलोमीटर की सोशल रन में क्षेत्र के 4 छात्र भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ेंगे। कॉलेज व आईटीआई में पढ़ने वाले अरुण शर्मा, मनोज, अरुण कुमार व राहुल के अनुसार वह पिछले करीब एक माह से लंबी दौड़ अथवा मैराथन की तैयारी कर रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने जोखिम पर उक्त रन करने संबंधी शपथ पत्र भी वह आयोजन समिति को सौंप चुके हैं। पैरा-स्पोर्टस एसोसिएशन सिरमौर के सीईओ सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि, उक्त सोशल रन में कल्याण विभाग का विशेष सहयोग रहा है तथा उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार डीसी आफिस के कैफेटेरिया परिसर में यह दौड़ सम्पन्न होगी।
उन्होंने बताया कि, एसडीएम संगड़ाह राहुल जैन इस रन को सुबह 8 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जबकि एएसपी सिरमौर बबीता राणा नाहन में इसका समापन करेंगे। गांधी जयंती पर नशा मुक्त, स्वच्छ व स्वस्थ भारत का संदेश देने के लिए आयोजित की जा रही इस मैराथन को हिमाचली लोक कलाकारों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ख्यातिप्राप्त हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा, एसी भारद्वाज व दिनेश शर्मा आदि द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही इस मैराथन के समर्थन में अपने वीडियो संदेश भी जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री की अपील से प्रभावित होकर बबलू इससे पूर्व गत वर्ष गांधी जयंती पर प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए राजधानी शिमला से चंडीगढ़ तक दौड़ लगा चुके हैं।
वीरेंद्र सिंह आयुर्वेदिक विभाग में उपमंडल संगड़ाह के अपने गांव लगनू में बतौर फार्मासिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सामाजिक जागरूकता के लिए की जा रही 61 किलोमीटर की इस रन में क्षेत्र के चार अन्य युवा धावक अथवा छात्र पैरा एथलीट विरेन्द्र के साथ जहां बराबर दौड़ेंगे, वहीं लोक गायक दिनेश शर्मा तथा समाजसेवी सुरेंद्र व अंकुर आदि बतौर क्रू मेंबर पांचों धावकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। हिमाचली कलाकारों अथवा सैलिब्रिटी का भी इस दौड़ में भरपूर समर्थन मिल रहा है।
Recent Comments