News Portals- सबकी खबर (काँगड़ा)
इंदौरा के एक विश्वविद्यालय में नौ महीने से माह से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही । कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया के सोमवार को हड़ताल का 33वां दिन था। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उक्त कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने के बावजूद भी प्रशासन ने उनकी वेतन संबंधित समस्या का कोई हल नहीं किया । इस समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जिलाधीश कांगड़ा, एसडीएम इंदौरा, लेबर इंस्पेक्टर नूरपुर व थाना प्रभारी इंदौरा को भी अपनी समस्या के बारे में बता चुके हैं, पर आज तक समस्या हल नहीं हुई है।
विवि प्रशाशन ओर सरकार की सुस्त कार्यप्रणाली को देखते हुए कर्मचारियो ने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट को ताला जड़ दिया और विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपनी भड़ास निकाली। ताला लगा होने के चलते विश्वविद्यालय प्रशाशन का समस्त स्टाफ और बसें बाहर रोड पर खड़ी रहीं। ताला जड़ने की सूचना मिलते ही एसडीएम इंदौरा ओर थाना प्रभारी इंदौरा भी मौके पर पहंुचे । वहीं, एसडीएम इंदौरा ने हड़ताल पर बैठे हुए कर्मचारियों के साथ बातचीत की ओर यूनिवर्सिटी प्रबंधक के साथ भी कर्मचारियों की समस्या को हल करने में बातचीत की । इसके चलते देर शाम प्रशासन ने कर्मचारियो को बुलाकर उनको लिखित में सात दिन में समस्याओं का हल करने का बादा किया। आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने गेट का ताला खोल दिया। यूनिवर्सिटी के उपकुलपति ने बताया कि हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को हमने लिखित में सात दिन का समय मांगा है और उन्होंने ताला खोल दिया है ।
Recent Comments