News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सताहन की वन अधिकार समिति द्वारा 25 लोगों के वन भूमि पर कब्जे नियमित करने संबंधी दावे पारित कर उपमंडल स्तरीय एफआरसी को भेजे गए हैं। वन अधिकार समिति सताहन द्वारा दलीप सिंह, तुलसीराम, हीरा सिंह, रण सिंह, जगदीश, बलीराम, कुंदन सिंह व बलवीर सिंह सहित कुल 25 लोगों के व्यक्तिगत दावे गत पहली मई को हुई ग्राम सभा की बैठक में पारित करवाकर उन्हें आगामी कार्यवाही के लिए एसडीएम की अध्यक्षता वाली उपमंडल स्तरीय कमेटी को भेजा गया।
वन अधिकार कानून के प्रति क्षेत्र मे जागरूकता अभियान चला रहे वन अधिकार मंच सिरमौर के अध्यक्ष धनीराम शर्मा ने बताया कि, राजस्व विभाग के कर्मी 3 नोटिस के बावजूद ग्राम स्तर की एफआरसी की बैठक मे नही आए, जिसके बाद नियमानुसार उक्त सभी 25 दावे पारित किए गए। वन अधिकार मंच एनजीओ तथा कब्जाधारकों ने जल्द उपमंडल स्तरीय कमेटी अथवा एसडीएम से इन दावों को पारित कर डीसी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी को भेजने की अपील की।
जानकारी के अनुसार रिजर्व फॉरेस्ट एरिया मे वन भूमी पर सबसे ज्यादा कब्जे इसी पंचायत मे हैं और यहां वन विभाग द्वारा 4 लोगों के अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह विद्यासागर ने बताया दरअसल एफआरसी सताहन से अवैध कब्जा धारकों की निजी अथवा पुष्तैनी जमीन के दस्तावेज मांगे गए थे और उक्त राजस्व रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने से पहले ही वन अधिकार समिति ने सभी 25 दावे पारित कर दिए।
वन विभाग उपमंडल स्तरीय कमेटी की बैठक मे भी यह पक्ष रखेगा। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, उपमंडल स्तरीय कमेटी द्वारा ग्राम सताहन की वन अधिकार समिति के दावों की जांच की जाएगी और कानूनन सही पाए जाने वाले दावे ही जिला स्तरीय कमेटी को भेजे जाएंगे।
Recent Comments