न्यूज पोर्टल्स : सबकी खबर
(हरिपुरधार)
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर नाहन द्वारा ग्रामीणों के लिए हरिपुरधार में एक बड़े स्तर पर निशुल्क जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे 6 विशेषज्ञों द्वारा गरीब व ग्रामीण लोगो की निशुल्क जांच की गई। इस केेंप में हरिपुरधार से दूर दराज के करीब 415 लोगो ने अपने स्वास्थ की जांच करवाई।
केंप ओप्टोमेंट्रिस्ट संजय द्वारा लोगो के आखों की जांच की गई वही आर्युवेद का गहन ज्ञान रखने वाले एमडी मेडीसिन डॉ अनिल विशोई द्वारा लोगो का आर्युवेद में उपचार किया गया। इस केंप में फिजीशियन डॉ नरेश, दंत चिकित्सक विशेषज्ञ दिशा मनकू, ईएनटी विशेषज्ञ अनूप रॉय, ओर्थेापैडिशियन डॉ पीएसएन प्रसाद द्वारा लोगो के स्वास्थ की जांच की गई। इस दौरान कैंप का आयोजन करने वाले श्री साई अस्पताल के कर्मचारी हरविंदर सिंह ने बताया कि ये अपने स्तर का बड़ा व सफल कैंप रहा। जिसमें लोगो ने बड़ी संख्या मे हिस्सा लिया व निशुल्क कैंप का लाभ उठाया। उन्होने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस प्रकार के कैंप से गरीब व ग्रामीण लोगो को मदद मिलती है तथा समय रहतें रोगों का पता भी चल जाता है।
निशुल्क कैंप से दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगा स्वास्थ्य लाभ: दिनेश बेदी
– श्री साई अस्पताल के संस्थापक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया कि श्री साई अस्पताल का मकसद सिरमौर वासियों के लिए बेहतर स्वास्थ सुविधाए महेया करवाना है। इस कड़ी में दूर दराज के ग्रामीण लोगो के लिए इस प्रकार के निशुल्क केंप का अयोजन किया जाता है। ताकि नाहन न पहुचाने की स्थिति में लोगो को उनके अपने क्षेत्र में स्वास्थ जांच की जा सके। भविष्य में भी ऐसे केंप ग्रामीण व गरीब तबकों के लिए आयोजित किए जाते रहेगें। श्री साई अस्पताल सिरमौर वासियों के लिए हर प्रकार के रोगो का इलाज मुहैया करवा रहा है। अब सिरमौर के लोगो को बाहरी राज्यों में इलाज के लिए भटकने की कोई आवश्यकता नही होगी।
Recent Comments