न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर (राकेश नंदन – नाहन ब्यूरो)
शिमला संसदीय सीट के चुनाव के दृष्टिगत जिला सिरमौर के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 560 मतदान केंद्रो के लिए मतदान पार्टियां शुक्रवार को ईवीएम, वीवीपेट और अन्य साम्रगी सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई ।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां बताया कि जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव करवाने के लिए सभी आवश्यक एवं फूलप्रूफ प्रबंध कर दिए गए हैं और मतदान से जुड़े अधिकारियों को तीन चरण में प्रशिक्षण देकर उन्हें शुक्रवार को अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है और 18 मई को पोलिंग पार्टियों द्वारा अपने अपने मतदान केंद्र स्थापित किए जाएगें जहां पर 19 मई को प्रातः सात बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा । उन्होने कहा कि पोलिंग आरंभ करने से पहले सभी मतदान केद्रों पर 19 मई को प्रातः 6 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष मॉक पोलिंग करके उसे सील बंद लिफाफे में बंद किया जाएगा और उसके बाद सात बजे मतदान कार्य आरंभ होगा ।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि नाहन निर्वाचन में एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार के नेत्त्व में 121 पोलिंग पार्टियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया । इसी प्रकार राजगढ उप मण्डल मुख्यालय से एसडीएम नरेश कुमार के नेतृत्व में पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के 113 पोलिंग बूथों, संगड़ाह उप मण्डल मुख्यालय से एसडीएम राहुल कुमार के नेतृत्व में रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के 123 पोलिंग बूथों, पांवटा उप मण्डल मुख्यालय से एसडीएम एलआर वर्मा के नेतृत्व में पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के 103 पोलिंग बूथों और शिलाई उप मण्डल मुख्यालय से एसडीएम योगेश चौहान के नेतृत्व में शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के 100 पोलिंग बूथों के लिए मतदान पार्टियों को रवाना किया गया ।
Recent Comments