News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब में सभी किसान व किसान हितैषी संगठनों की एक संयुक्त बैठक वरिष्ठ किसान सरदार तरसेम सिंह की अध्यक्षता में विश्राम गृह पांवटा साहिब के प्रांगण में संपन्न हुई। इस दौरान संयुक्त बैठक में हिमाचल किसान सभा, पांवटा कमेटी फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी, हाटी विकास मंच, कुंडलियों पंचायत विकास किसान मोर्चा, बहराल किसान मोर्चा, किसान मोर्चा भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब आदि कई संगठनों ने भाग लिया। इस दौरान एक संगठन का गठन किया गया।
इस संगठन को दिल्ली में आंदोलनरत संयुक्त किसान मोर्चा की तर्ज पर पांवटा साहिब समूह किसान मोर्चा का नाम सर्वसम्मति से दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड के डोईवाला में आयोजित की जा रही किसान महापंचायत में पांवटा साहिब से दो हजार किसानों की भागीदारी का लक्ष्य लिया गया, जिसके लिए आठ से 12 मार्च तक गांव-गांव जाकर इन तीन कानून के विरोध में व किसान पंचायत में भागीदारी करने वाले किसानों को जागरूक किया जाएगा।
जिसके तहत आठ मार्च को बातामंडी, पातलियों धूतनपुर, सूरजपुर, संतोषगढ़, पुरुवाला, मिश्रवाला, भगवानपुर, नौ मार्च को जामनीवाला, कुंडियों, गुलाबगढ़, खारा, बद्रीपुर, तारुवाला, दस मार्च को अमरकोट, गोंदपुर, निहालगढ़, ज्वालापुर, पुरुवाला, कांशीपुर, किशनकोट, मुगलावाला, राजबन, 11 मार्च को फूलपुर पंचायत, सालवाला, गोरखुवाला, जबकि 12 मार्च को कुंजा मतरालियों, रामपुर, शुभखेड़ा, खोड़ोवाला, भुंगरनी, हरिपुरखोल, शिवपुर, अकालगढ़, नवादा आदि गांव से ही सभी गांव में पंचायतों में संयुक्त किसान मोर्चा की गठित कमेटी बैठक करेगी। बैठक में गुरविंद्र सिंह, दविंद्र सिंह सैणी, तरसेम सिंह, स्वर्ण सिंह, बचन सिंह, रघुवीर सिंह, ओम प्रकाश, जीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, जागीर सिंह, जोगा सिंह, गुमान सिंह, हरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरदेव सिंह, गुरमीत सिंह, मान सिंह, दारा सिंह, गुरविंद्र सिंह, जस्सा सिंह, जगदीश, चंद्र, इंद्र, जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, सुरजीत सिंह आदि किसान संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments