News portals-सबकी खबर (चंबा )
शाहपुर से खच्चर पर सामान लादकर पांच दिन पैदल चलने के बाद एक बुजुर्ग सोमवार को चंबा पहुंचा। रास्ते में कहीं पर बुजुर्ग को किसी ने नहीं रोका। वह जंगल के रास्ते से हाते हुए आया है। वह कसाकड़ा मोहल्ला से जा रहा था तो ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी रोककर पूछा कि कहां से आए हो। इस पर बुजुर्ग ने बताया कि वह पांच दिन पहले शाहपुर से चला और अपने घर लिल्ह जा रहा है।
ट्रैफिक कर्मचारी ने इसकी सूचना चौकी में दी। पुलिस टीम पहुंची और बुजुर्ग की जांच पड़ताल की। इसके बाद में उसे स्क्रीनिंग के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। अगर स्वास्थ्य विभाग से उसे क्वारंटीन में रखने को कहा जाता है तो उसे क्वारंटीन में रखा जाएगा।
अगर स्वास्थ्य विभाग घर भेजने की इजाजत देगा तो उसे भेज दिया जाएगा। हैरानी की बात है कि उक्त व्यक्ति पिछले पांच दिन से खच्चर पर सामान लादकर आवाजाही करता रहा, मगर किसी की भी उस पर नजर नहीं पड़ी। इसी तरह अन्य कितने लोग चंबा में दाखिल हो चुके हैं या दाखिल होने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए प्रशासन को सतर्कता दिखानी होगी।
Recent Comments