न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी ख़बर
उपमंडल पांवटा साहिब में शनिवार देर रात भर से लगातार मूसलाधार बारिश से माँ यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर , सभी प्रशासन अधिकारी को अलर्ट होने की सूचना केंद्रीय जल आयोग ने दी ।
जानकारी के अनुसार गुरु की नगरी पांवटा साहिब में माँ यमुना नदी के साथ-साथ गिरी नदी भी उफान में है । नदी नाले उफान पर होने से व भारी बारिश के चलते मां यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके चलते यमुना नदी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है । मां यमुना नदी का यह विकराल रूप देखने के लिए सैकड़ो लोगो यमुना नदी के तट के समीप पहुंच रहे है । उत्तराखंड और हिमाचल के सीमा से गुजरती हुई मां यमुना नदी में उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में भूस्खलन और नदी नाले उफान पर है । मां यमुना नदी का जलस्तर हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है ।
बता दें कि शनिवार को मां यमुना नदी का जलस्तर केंद्रीय जल आयोग पावटा के अनुसार सामान्य था लेकिन रात भर से मूसलाधार बारिश होने से और नदी नाले उफान में होने से मां यमुना नदी का जलस्तर आज सुबह 1 घंटे के लिए 384.50 क्यूबी मीटर हो गया जो कि खतरे के निशान से ऊपर है। इसकी सूचना केंद्रीय जल आयोग ने प्रशासनिक उच्च अधिकारी को हाई अलर्ट होने की सूचना दी गई थी लेकिन 1 घंटे बाद पानी का स्तर घट गया था जिसके बाद सभी अधिकारियों को इसकी भी सूचना दी गई।
केंद्रीय जल आयोग के वरिष्ठ अधिकारी एचडी ने बताया कि मां यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 घंटे तक रहा उसके बाद पानी का जलस्तर घट गया था ।
उधर पांवटा साहिब के एसडीएम एल आर वर्मा ने भारी बारिश के चलते नदी नालों के साथ साथ मां यमुना नदी का भी जल स्तर अधिक होने पर पांवटा के लोगों को नदी के किनारे से दूर रहने के लिए कहां है ताकि कोई घटना ना हो।
Recent Comments