News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
बेसहारा गोवंश की बढ़ती संख्या से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बेसहारा गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही इनके सड़क पर मंडराते रहने से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है।
सरकार ने पंचायत को गोसदन निर्मित करने के लिए दो बीघा और 15 बिस्वा जमीन दी है। लेकिन बजट के अभाव में यह कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। जिसका सीधा खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। सतौन में कई जगह पशुओं का जमावड़ा देखा जा सकता है। यह पशु एनएच पर हादसों को भी लगातार न्यौता दे रहे हैं।
रोजाना सैकड़ों पशु रात को एनएच-707 पर सतौन बस स्टैंड पर एकत्रित हो जाते हैं और बीचों बीच सड़क पर लेट जाते हैं। सड़क से गुजरने वाले मुसाफिरों को गाड़ी रोक कर पहले मवेशियों को हटाना पड़ता है।
उधर ,पंचायत प्रधान रजनीश चौहान ने बताया कि पंचायत को गो सदन बनाने के लिए सरकार से जमीन मिल चुकी है। लेकिन गो सदन के लिए बजट नहीं मिला है। जिस कारण यह कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
Recent Comments