News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला सिरमौर में कोरोना के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। बता दें कि जिला सिरमौर में रोज 150 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किये जा रहे हैं जो चिंता का विषय बन गया है। वही, उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के साथ सटे होने के चलते कोरोना का खतरा और बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अब सिरमौर जिला में दो दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन लगाने की तैयारी हो रही है।सिरमौर प्रशासन ने इसके संकेत भी दे दिए है।
प्रशासन लाॅकडाउन पर चर्चा के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की भोजन व्यवस्था करने में जुटा है। इसके बाद दो दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन लगाया जा सकता है, जिस पर शुक्रवार को जिला प्रशासन फैसला ले सकता है। गुरूवार को डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में जिला में दो दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन लगाने के संकेत भी दिए है।डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि हाल ही में शनिवार व रविवार को दोपहर एक बजे तक एसेंशियल सर्विसेज की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम के साथ उन लोगों के खाने की व्यवस्था पर चर्चा की जा रही है, जोकि रोजाना कमाकर खाते हैं। इसके बाद जिला में दो दिन शनिवार व रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन पर प्रशासन विचार कर रहा है।डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि सिरमौर जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब स्थिति बिगड़ने लगी है। गुरूवार तक जिला में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 1600 को पार कर चुका है। लिहाजा अब नाइट कफ्र्यू लागू करने के बाद जिला प्रशासन सप्ताह में दो दिन का संपूर्ण लाॅकडाउन भी लगा सकता है।
Recent Comments