News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बार 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर न रखे जाने पर स्थानीय युवाओं ने रोष जताया। इससे पूर्व गत सोमवार व वीरवार को यहां हालांकि वैक्सीनेशन हुआ, मगर उस दौरान भारी राज्य तथा अन्य ब्लॉक से काफी संख्या में लोग ऑनलाइन सेशन बुक करवाकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे।
दोनों बार कईं स्थानीय लोगों को वैक्सीनेशन का मौका नहीं मिल सका। दर्जनों युवाओं ने शनिवार को हालांकि ऑनलाइन बुकिंग की कोशिश की, मगर संगड़ाह में सोमवार के लिए सेंटर नहीं दिखाया गया। उन्होने कहा कि, संगड़ाह जिला सिरमौर का पहला उपमंडल मुख्यालय हैं, जहां इस बार 18 से 44 साल के लोंगो के लिए वैक्सीनेशन सेंटर नही रखा गया है।
सीएमओ सिरमौर डॉ केके पराशर तथा बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, संगड़ाह मे 18 से 44 साल के युवाओं के लिए दो सत्र हो चुके हैं, तथा नौहराधार व लाना-चेता में 18 से 44 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए अगला सत्र रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि, संभवतः अगले माह संगड़ाह मे 18 साल से अधिक लोगों के लिए फिर से वैक्सीनेशन सेशन आयोजित होंगे।
Recent Comments