News portals-सबकी खबर (चंडीगढ़)
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और मुख्यमंत्री दस्ते की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में फर्जी कोविड आरटीपीसीआर पॉजिटिव रिपोर्ट देने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लैपटॉप और अन्य फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं।
खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फर्जी कोविड रिपोर्ट बनाने वाले रैकेट के बारे में निरंतर मिल रही सूचनाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश के बाद गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-तीन में गुड लाइफ हेल्थ केयर सेंटर पर छापा मारा और एक फर्जी ग्राहक भेजकर लैब के प्रबंधक अनुज शर्मा और कर्मचारी संजीव को 2000 रुपये में कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट देने पर मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से फर्जी कोविड आरटीपीसीआर पॉजिटिव रिपोर्ट, सरकार द्वारा निर्धारित टेस्ट दरों से ज्यादा चार्ज करने की रसीदे और लैपटॉप सहित अन्य रिकार्ड बरामद हुआ जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।
Recent Comments