Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 12, 2025

जनजातीय दर्जा मिलने से अनुसूचित जाति के लोगों के हितों पर नहीं पड़ेगा कोई असर, मिलता रहेगा आरक्षण – ऊर्जा मंत्री

News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)

 बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय का दर्जा मिलने से अनुसूचित जाति समाज के लोगों के हितों पर कोई असर नहीं पडे़गा तथा उन्हें अनुसूचित जाति का आरक्षण भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग जन जातीय समाज में शामिल नहीं होना चाहते थे और चाहते थे कि उनका अनुसूचित जाति का दर्जा बरकरार रहे। उनकी इसी मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उन्हें जनजातीय समाज से बाहर रखकर उनका अनुसूचित जाति का दर्जा बरकरार रखा।  सिरमौर जिला के हाटी क्षेत्र को केन्द्रीय सरकार द्वारा जनजातीय दर्जा देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की 18 पंचायतें जनजातीय घोषित हुए क्षेत्र में आती हैं।
उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के विकास के लिए कई गुणा अधिक बजट आएगा जिससे क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने गिरी पार क्षेत्र को जन जातीय का दर्जा देने की वर्षों पुरानी मांग पूरी करने पर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की 18 पंचायतों की ओर से केन्द्र और राज्य के नेतृत्व का आभार प्रकट किया। ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत खोदरी माजरी में संपर्क मार्ग माजरी पहाडुवाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने पटवार वृत खोदरी माजरी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, खोदरी माजरी व पटवार वृत मानपुर देवड़ा का शुभारंभ किया। ऊर्जा मंत्री ने मानपुर देवड़ा में सिंचाई ट्यूबवैल का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पटवार वृत खोदरी माजरी से पहले खोदरी माजरी के लोगों भगाणी जाना पड़ता था लेकिन अब इस पटवार वृत्त से खोदरी माजरी के साथ-साथ गोजर अडैन, माजरी पहाडूवाला और किल्लोड के लोगों को भी फायदा होगा।
इसी प्रकार पहले मानपुर देवड़ा के लोगों को गोरखुवाला और गुरूवाला के लोगों को भगाणी जाना पड़ता था लेकिन मानपुर देवड़ा पटवार वृत्त के खुलने से दोनों पंचायतों के लोगों को अब मानपुर देवड़ा में ही सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 2 किलोमीटर लम्बे माजरी पहाडुवाला संपर्क मार्ग के लिए पहले चरण में 10 लाख रुपए से निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया गया है। यह संपर्क मार्ग भी इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग थी जिसे वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, खोदरी माजरी से पहले राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 83 बच्चे और राजकीय उच्च पाठशाला में 96 बच्चे पढ़ते थे। अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खुलने से खोदरी माजरी पंचायत व साथ लगती पंचायतों के बच्चों को भी लाभ होगा।
Read Previous

उपायुक्त कार्यालय सिरमौर में ड्राइवर पद के लिए लिखित परीक्षा 25 सितम्बर को

Read Next

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट रामलाल ठाकुर अपने पद से इस्तीफा देंगे

error: Content is protected !!