News portals-सबकी खबर (नालागढ़ ) हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ मेंविजिलेंस ने पुलिस थाना मानपुरा के एसएचओ को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी एसएचओ ललित कुमार ने माइनिंग एक्ट के एक केस के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेने की मांग की थी। मंगलवार दोपहर बाद जैसे ही एसएचओ ने रिश्वत के पैसे पकड़े विजिलेंस की टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपी एसएचओ ललित कुमार पुलिस जिला बददी के तहत मानपुरा थाना में तैनात है, विजिलेंस ने एसएचओ के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मानपुरा पुलिस थाना के एसएचओ ललित कुमार को थाना परिसर में विजिलेंस ने रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। स्थानीय व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि एसएचओ ललित कुमार एक आपराधिक मामले को रफा दफा करने के एवज़ में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। उधर ,विजिलेंस ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और मंगलवार को एसएचओ ललित कुमार को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी विजिलेंस बद्दी प्रतिभा चौहान ने गिरफ़्तारी की पुष्टि की है।
Recent Comments