News portals-सबकी ख़बर (सिरमौर)
गिरिपार क्षेत्र के अंदर जातिवाद और झूठ बोलकर गुमराह करने वाली राजनीति से माहौल इन दिनों खूब गरमाया हुआ है जिसके चलते भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश के सयोंजक Ravi कुमार दलित ने अपने बयान शोशल मीडिया पर सांझे किए है । उन्होंने कहा है कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश को कमजोर करने के लिए कांग्रेस पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैक्योंकि कमजोर दबा कुचला पिछड़ा वर्ग भीम आर्मी में जुड़ा हुआ है । उन्होंने कहा कि हमारे कमजोर अनुसूचित जाति के लोग जिन्हें कांग्रेस पार्टी में भाजपा में कार्यकर्ता भी नहीं समझा जाता था । उन्हें हमने भीम आर्मी भारत एकता मिशन में मान सम्मान पद दिया। उन्होंने कहा कि चुनावों में भीम आर्मी के कर्मठ कार्यकर्ता को शामिल कर भीम आर्मी को खत्म कर लेंगे। यह गलतफहमी दिमाग से निकाल ले भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कर्मठ कार्यकर्ता आज भी मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया था क्योंकि हम जानते थे कि अगर हमारे लोग चुनाव लड़ते हैं तो रूढ़िवादी मनुवादी मानसिकता वाली पार्टियां उनका मोलभाव कर सकती है । उसके बावजूद भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला के छोटे-छोटे पदाधिकारियों को खरीदने की कोशिश की गई है । जिसमें हमारे कर्मठ पदाधिकारी आज भी मैदान में डटे हुए हैं कुछ एक पदाधिकारी अपने मान सम्मान और स्वाभिमान को दांव पर लगाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं । लेकिन इसका खामियाजा इसी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भुगतना होगा । विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति के अधिकारों को सुरक्षित रखने का और उनकी आवाज विधानसभा में उठाने की कोई कोशिश नहीं की बल्कि उल्टा उनके अधिकारों को समाप्त करने का भरसक प्रयास किया है । विपक्ष की भूमिका सड़कों पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने निभाई है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहे चाहे विपक्ष में अनुसूचित जाति के अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद नहीं की गई । कांग्रेस पार्टी ने अपनी निजी फायदों के लिए अनुसूचित जाति समाज को दांव पर लगाया और अब चुनाव में अनुसूचित जाति के लोगों के वोट बैंक पर इनकी नजर है । इन्हें लगता है कि अनुसूचित जाति के लोग इनकी जागीर है । लेकिन अनुसूचित जाति के लोग मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों से आग्रह किया है किसी भी स्वयंभू संगठनों के समितियों के झांसे में ना आए आप लोग खुद अपना फैसला लेने में सक्षम है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आपके अधिकारों के लिए सड़कों पर लड़ाई नहीं लड़ी । विधानसभा में आवाज नहीं उठाई। उल्टा कांग्रेस ने आपके अधिकारों को समाप्त करने क्या हर भरसक प्रयास किया है। इसका मतलब यह नहीं कि हम भाजपा को वोट देने की बात कर रहे हैं ध्यान रहे भाजपा ने आप लोगों के अधिकारों को समाप्त करने का पूरा मन बनाया था लेकिन भीम आर्मी भारत एकता मिशन विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आपके अधिकारों को सुरक्षित करने का हर प्रयास किया है और अब के अधिकारों को सुरक्षित रखा है।
Recent Comments