Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

गिरिपार : गांव कांडो च्योग का युवा हर्षित चौहान बना भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट

News portals-सबकी खबर (कफोटा )

गिरिपार क्षेत्र के गांव कांडो च्योग का युवा हर्षित चौहान भारतीय सेना में लैफ्टिनेंट बना। शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद हार्षित चौहान विधिवत रूप से भारतीय सेना का हिस्सा बने। इस मौके के गवाह हर्षित चौहान के परिजन माता शांता चौहान,पिता ध्यान सिंह चौहान के अलावा दादा नताराम चौहान, चाचा सेवानिवृत नायब सुबेदार भवान सिंह चौहान, बुआ तारा तोमर व उनका बेटा विवान तोमर भी बने। परिजन अपने बेटे की इस उपलब्धि से गदगद हैं। हर्षित चौहान पहली जुलाई से आर्मी की बॉम्बे इंजीनियर रेजीमेंट में अपनी सेवाएं देगा।

कहां से मिली हर्षित को प्रेरणा

हर्षित चौहान ने बताया कि उन्हें आर्मी में जाने की प्रेरणा कसौली सेंट मैरी स्कूल से मिली। उनका स्कूल आर्मी कंटोनमेंट एरिया में था और रोज आर्मी के लोग ही उन्हें अक्सर दिखते थे। स्कूल में अधिकतर कार्यक्रमों में आर्मी आफिसर आते थे। उनके कंधों पर लगे सितारों को देखकर, मुझे भी लगा कि क्यों न मैं भी आर्मी आफिसर बनूं। उनकी अनुशासन भरी लाइफ मुझे अच्छी लगती थी और इसके चलते उन्होंने एनडीए में जाने का न सिर्फ मन बनाया अपितु इसके लिए सारी सुख सुविधाएं त्याग कर मेहनत भी की। हर्षित का कहना है कि युवा अपने लक्ष्य को यदि सामने रखकर प्रयास करेंगे तो सफलता उनका आवश्य वरण करेगी।


2018 में एनडीए के लिए हुआ था सिलेक्ट

हर्षित चौहान ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी स्कूल कसौली से हुई। इस स्कूल से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीण की। इसके बाद सोलन के बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल से जमा दो की परीक्षा पास की। इसी दौरान साथ में एनडीए के लिए भी एप्लाई किया और पहले ही प्रयास में उनका चयन नेशनल डिफेंस अकादमी खड़कवासला महाराष्ट्र के लिए हुआ। वर्ष 2018 में उनका चयन एनडीए के लिए हुआ था। तीन साल तक एनडीए प्रशिक्षण लेने के बाद एक साल आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण लिया और शनिवार को पासिंग आउट परेड के साथ ही वह भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने का जो उन्हें सौभाग्य मिला है। यह उनके लिए गौरव की बात है।

माता-पिता भी खुश हैं बेटे की उपलब्धि से

हर्षित चौहान के पिता ध्यान सिंह चौहान कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी में कंट्रोलर के पद पर कार्यरत हैं और माता शांता चौहान शिमला के बालूगंज स्थित हिमाचल हॉस्पिटल ऑफ मेंटस हैल्थ एंड रिहेब्लीटेशन में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा देश सेवा के लिए चुना गया है। यह उनके लिए गर्व की बात है। हर्षित की छोटी बहन मानसी चौहान हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है। उसे भी अपने बड़े भाई के आर्मी ऑफिसर बनने पर बेहद खुशी है।

Read Previous

सिरमौर : गुटबाजी देखकर प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सम्भाला मोर्चा ,मंच से किसी भी नेता को नहीं दिया बोलने का मौका

Read Next

ऊर्जा मंत्री ने अंबोया, दिगाली में खेल मैदान व दिगाली में सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास तथा दिगाली के स्कूल भवन का किया लोकार्पण

error: Content is protected !!