News portals-सबकी खबर (पावटा साहिब)
गिरिखंड़ क्षेत्र भले ही हिमाचल के अति दुर्गम क्षेत्रों में आता हो, क्षेत्र शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो, लेकिन क्षेत्र में प्रतिभाओं की नही है। कड़ी मेहनत करके छात्र क्षेत्र व प्रदेश का नाम समूचे भारत में रोशन कर रहे है। ताजा मामला गिरीखंड क्षेत्र के आंजभोज से संबंधित है जहां की बेटी आकांक्षा ने उत्तराखंड प्रदेश में मेहनत का लोहा मनवाया है, ग्राम पंचायत अम्बोया की आकांक्षा शर्मा ने उत्तराखंड प्रदेश के गढ़वाल विश्वविद्यालय में सांख्यिकी विषय में पहला स्थान हासिल करके नाम चमकाया है, आकांक्षा की उपलब्धि के लिए 73वें गणतंत्र दिवस पर्व पर डाक्टर राजीव जैन मेमोरियल स्कॉलरशिप व मेडल से नवाजा गया है, इसलिए क्षेत्र सभी समूचे प्रदेश में खुशी का माहोल है।
इससे पहले आकांक्षा शर्मा ने प्रारंभिक पढ़ाई पांवटा साहिब से पूर्ण की है, विद्यापीठ स्कूल पांवटा साहिब से दसवीं कक्षा पास करके प्रदेश में नाम चमकाया था, जबकि गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से 12वीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है, अब उत्तराखंड के गढ़वाल विश्वविद्यालय में सांख्यिकी विषय पर 76.3 अंक लेकर महाविद्यालय में टॉप किया है।
आकांक्षा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बैंकिंग के साथ-साथ सिविल सर्विसेज की तैयारियां कर रही है।
आकांक्षा शर्मा की माता आशा शर्मा ने पांवटा साहिब के सरस्वती विद्या मंदिर में 21 वर्ष तक बतौर आचार्य के रुप में अपनी सेवाएं दी। आकांक्षा शर्मा के पिता सुदेश शर्मा ने भी सरस्वती विद्या मंदिर में बतौर अध्यापक तथा प्रधानाचार्य के पद पर 21 वर्ष अपनी सेवाएं दी है। सुदेश शर्मा ओर आशा शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए अपनी बेटी को बधाई दी और बेटी के सुंदर भविष्य की कामना की।
Recent Comments