News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित बीकेडी कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही इस अवसर पर नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। BKD College for Women पांवटा साहिब की प्राचार्या डॉ हरपूनीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व एड्स दिवस पर बीकेडी कॉलेज पांवटा साहिब की छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। साथ ही इस अवसर पर नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में BA/B.Com प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष एवं B.ed तथा D.EL.ED की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कॉलेज प्रबंधन की ओर से कॉलेज की छात्राओं को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर निदेशक डॉ एसएस बैंस, प्राचार्या डॉ हरपूनीत कौर, मनिंदर कौर नारंग, सुनीता ठाकुर, डॉ पूनम शर्मा, अमृत कौर, दीपा गुप्ता, मोनिका, डॉ रमनदीप कौर, राखी गोयल, संगीता पुंडीर, पिंकी, गुरप्रीत कौर, शैलजा, रूपाली, किरण, पूनम ठाकुर, दौलत सिंह, जगदीश कुमार, सुनील तोमर, सुरेंद्र तोमर, राकेश शर्मा, रुबीना, सविता, सुखविंदर कश्मीर सिंह मौजूद रहे।
Recent Comments