News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार क्षेत्र में लोग कुत्तों के आतंक से घर से बाहर निकलने से भी डरने लगे है। यहां कईं बार कुते बच्चों व महिलाओं पर हमला कर चुके हैं। ऐसा ही मामला घंडूरी पंचायत के पलगेच में देखना को मिला जहां पर आशा वर्कर को एक कुते ने बुरी तरह से नोंच खाया। आशा वर्कर उमा देवी सरकार द्वारा घर द्वार चलाई जा रही हिम सुरक्षा योजना के तहत पलगेच गांव में गई थी।
जैसे ही उक्त महिला गांव में सर्वेक्षण करने पहुंची एक आवारा कुता अचानक उमा देवी पर झपट पड़ा व उमा देवी की टांग व बाजू को नोंच खाया। महिला के चिल्लाने पर गांव की मदद से कुते से बड़े मुश्किल से पीछा छुडाया व तुरंत इन्हें अस्पताल पहुंचाया। अगर समय रहते कुते से नही छुडाया होता तो महिला को कुता बुरी तरह से नोच खाता। गौरतलब है कि आजकल क्षेत्रों में कुतों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय बाजारों व गांव कस्बो में कुतों के झुंड ही नजर आते है। सावधानी नही बरतने पर दुपहिया वाहन चालकों व पैदल जा रहे लोगों पर कुते अकसर झपट पड़ते है, मगर प्रसाशन द्वारा आवारा कुतों के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे दहशत की तरफ़ ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रसाशन से मांग की है कि इलाके में आवारा कुतों के आतंक को खत्म किया जाए |
Recent Comments