News portals-सबकी खबर(शिलाई)
हिन्दू धर्म में मोक्ष का विशेष महत्त्व है मनुष्य जीवन चार उद्देश्यो धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष में बांटा गया है और ये पुरुषार्थ चतुष्टय कहलाते हैं इनका वर्णन वेदों सहित हिन्दू धार्मिक पुस्तकों में पाया जाता है भगवान की कृपा उन्ही आत्माओं पर होती है जिन्होंने शरीर में रहते हुए अच्छे कर्म किए होते है, यह बातें श्रीराम कथा के दौरान कथा व्यास कला ठाकुर ने लोगो को बताई है।
कथा ब्यास बताते है कि मोक्ष प्राप्ति के लिए मनुष्य को अष्टांग योग अपनाना चाहिए, अष्टांग योग का वर्णन महर्षि पतंजलि ने अपने ग्रंथ योगसूत्र के अतिरिक्त गीता में वर्णन किया है, जिनके घर में श्रीराम कथा का आयोजन होता रहता है उस परिवार में दुःख, क्लेश, दरिद्रता, द्वेष, लोभ, क्रोध जैसी मुसीबते हमेशा के लिए खत्म हो जाती है सत्य की स्थापना के लिए सभी परिवारों में आस्था का होना जरूरी है देश विकास की नींव में विश्व ऊँचाई पर है इसलिए हमारे मन, मस्तिक्ष में हिदुत्व की मूल संस्कृति, नीति, शिक्षा का होना जरूरी है देश के परिवार एकल अभियान के कथा सार कार्यक्रमो के माध्यम से ज्ञानरस का लुप्त उठा रहे है।
उलेखनीय है कि शिलाई में तीन दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन एकल अभियान के तहत एकल विद्यालय शिलाई के सौजन्य से करवाया जा रहा है समापन समारोह पर सचिव गोपाल मिंटा के साथ शमशेर ठाकुर, बंसी चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की है मुख्य अतिथि ने सरस्वती माता की फोटो के सामने दिप प्रज्वल्लित कर विधिपूर्वक समापन किया गया है इस अवसर पर एकल समिति, एकल विद्यालय आचार्य सदस्यों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Recent Comments