News portals-सबकी खबर
विदेशों में पीली धातु की चमक तेज होने के बीच घरेलू स्तर पर सोमवार को सोना 326 रुपये महंगा होकर 51,645 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 462 रुपये की बढ़त में 68,390 रुपये प्रति किलोग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 326 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी में 51,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी 0.57 प्रतिशत यानी 291 रुपये की बढ़त के साथ 51,684 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी वायदा भी 462 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी में 68,390 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 0.68 प्रतिशत शनी 463 रुपये की बढ़त में 68,367 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पड़ने से विदेशों में पीली धातु में मजबूती देखी गई। लंदन का सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,945.56 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चाँदी हाजिर 0.3 प्रतिशत की बढ़त में 26.82 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,954.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
Recent Comments