News portals- सबकी खबर (शिमला) भाजपा जिला अध्यक्ष कैलाश फडरेशन के अध्यक्ष रवी मेहता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने न केवल शिमला ग्रामीण बल्कि सम्पुर्ण प्रदेश का विकास किया है। इसी कड़ी में शिमला ग्रामीण में भी ऐतिहासिक काम जयराम सरकार ने किए है। चाहे वह स्वास्थ्य क्षेत्र हो, शिक्षा क्षेत्र हो या चाहे सड़कों का जाल बिछाना हो समाज के हर क्षेत्र में सरकार ने बेहतरीन कार्य किए है। रवी मेहता ने कहा कि विकास की इस यात्रा में शिमला ग्रामीण में जयराम सरकार ने संसथाओं के विकास के लिए बहुत विशेष काम किए है। जिसमें लंबे समय शिमला ग्रामीण की मुख्य मांग रही बीडीओ कार्यालय टुटु, सरकार का ऐतिहासिक फैसला रहा है। इसके साथ एसडीएम कार्यालय सुन्नी, धामी कॉलेज का भवन बनना, डिगरी कॉलेज जलौग यह वो सब कार्य है जो वर्तमान की जयराम सरकार ने शिमला ग्रामीण की जनता को समर्पित किए है।
उन्होंने कहा की हमारी सरकार विकास के ऐजेंडे बिना भेदभाव के साथ आगे बढ़ रही है। शिमला ग्रामीण में सड़कों के विकास के लिए सरकार ने 350 करोड़ खर्च किए है जो एक रिकॉर्ड है। प्रदेश का सम्पूर्ण विकास करके भाजपा दोबारा सता में आने वाली है , इस से बौखला कर कांग्रेस के युवराज बेतुकी झूठी बयानबाजी कर रहे है । उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार का काम देखने के लिए विक्रमादित्य को अपनी राजवाड़ा शाही नजर और आँखों का इलाज करवाना चाहिए। परिवारवाद, रजवाड़ाशाही से घिरी कांग्रेस को ये विकास नजर नहीं आता है , विक्रमादित्य अपने को अभी से मुख्यमंत्री मान कर ऐसा व्यवहार कर रहे है । आने वाले चुनाव में काम के आधार पर जनता पुनः प्रदेश के अंदर मोदी-जयराम की ईमानदार जोड़ी को सता में बिठा कर काम का इनाम देगी यह तय कर लिया है ! शिमला ग्रामीण के अंदर भी भारतीय जनता पार्टी इस बार इतिहास रचने जा रही है और क्षेत्र से राजवाड़ा शाही को खत्म करेगी विकास की गाथा को आगे बढ़ाएगी ।
Recent Comments