News portals-सबकी खबर(शिमला)
विश्व भर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश भर के लोग एक दूसरे के सहयोग के आगे आ रहे हैं। केंद्र और हिमाचल सरकार देश और प्रदेश की जनता के सहयोग के लिए तत्पर है। वही शिलाई विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी पंचायत दुगाना के गांव दुगाना के साथियों के साथ मिल कर दुगाना पंचायत में रह रहे जरूरत परिवारों को जरूरी सामान देने का निर्णय किया और 36 परिवारो को जरूरी सामान दिया।दुगाना गांव के लोग जो सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में काम कर रहे हैं या समाज सेवा में त्तपर रहते है। सभी ने अपनी पंचायत के जरूरत मन्द लोगो के सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया है।
वही पंचायत के लोगो ने बताया की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सभी साथियों से अनुरोध है कि इस महामारी से लड़ने के लिए एक दूसरे का सहारा बने।हर्ष का विषय है कि इस संकट की घड़ी में सारा प्रदेश और सभी ग्रामीण वासी एक साथ मिलकर कोरोना प्रभावितों की मदद करने सामने आ रहे है।
Recent Comments