News portals-सबकी खबर
पांवटा सिविल अस्पताल में मरीजों की भर्ती फ़िर से शुरू कर दी है । डेड सौ बिस्तरो का सिविल अस्पताल में शुक्रवार से मरीजो को भर्ती करना प्रारंभ कर दिया है। जिसमे लगभग तीन दर्जन मरीजो को भर्ती किए गए
है ।
हालांकि मरीजो को भर्ती प्रकिया शुरू तो कर दी है । लेकिन अस्पताल में स्टाफ की कमी है। जिसका हर्जाना भर्ती मरीजों को भुगतना होता है । ऐसे में दूर दराज से आए गरीब लोगों को उपचार की सुविधा नही मिल पाती ।
ऐसे में पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी के कार्यकाल को पोन दो साल होने जा रहे हैं।लेकिन स्वास्थ्य सुविधा नाममात्र है । जिसके चलने पांवटा की जनता प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक से नाराजगी भी जताई जाती रही है । हालांकि, प्रदेश सरकार ने 150 बिस्तर का अस्पताल कर दिया है। पांवटा सिविल अस्पताल के लिए 73 नए पदो को भरनी की मंजूरी भी दे दी है। लेकिन अभी तक उक्त पदों को नही भरा गया है ।
बता दे कि डेड सौ बिस्तर वाला सिविल अस्पताल में रोजाना सेकड़ो लोग उपचार के लिए आते है।।लेकिन स्टाफ की कमी के कारण निजी अस्पतालों में सवा माह से महंगा इलाज करवाना पड़ता रहा है ।
वही स्थानीय लोग अवतार सिंह, गुरमीत सिंह, प्रदीप सिंह, बिमला देवी, इंदरा देवी लोकेश, सुंदर सिंह , अतर सिंह , प्रकश चौहान ,कपिल चौहान शुरेश ठाकुर , सतीश शर्मा , कल्याण सिंह व गुमान सिंह आदि सैकड़ो लोगो का कहना है कि दो विस क्षेत्रों की पूरी जनता व रेणुकाजी व नाहन विधानसभा क्षेत्र के कई गाँव के लोगो को सिविल अस्पताल में स्वस्थ सेवा सुविधा मिलती है।उपचार के लिए आते है यही नही सीमावर्ती क्षेत्र हरियाणा व उत्तरखण्ड से भी यहाँ लोग उपचार के लिए आते है । दो विधानसभा सभा शिलाई व पांवटा साहिब के दो लाख से अधिक लोग अपना उपचार करवाने के लिए पांवटा आते है। लेकिन स्टाफ की कमी के कारण मरीजो को उपचार की सुविधा अछे से नही मिल पाती है। जिसके कारण लोगो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
उधर, सिविल अस्पताल के इंचार्ज डॉ संजीव सहगल ने बताया कि अभी भी स्टॉफ नर्सों के कई पद रिक्त है। लेकिन, किसी तरह व्यवस्था करके अब महिला व पुरुष वार्डो में मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है।
Recent Comments