News portals-सबकी खबर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला ने लौह पुरुष की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ से समारोह का उद्घाटन हुआ उसके पश्चात प्रभात फेरी ,जागरूकता रैली व स्कूल प्रांगण मे प्रतियोगिता स्लोगन राइटिंग एस्से कंपटीशन हुआ, जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । बच्चों ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन का परिचय देते हुए भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने अपने विचार बच्चों के सामने रखें बच्चों ने अपने विचारों में राष्ट्रीय एकता के ऊपर पूरे भारतवर्ष को इकट्ठा रहने धर्म के प्रति ना बांटना, गुस्सा ना करना, अच्छे कर्म करना , मेहनत करना आदि चीजों पर विचार रखें ।
वही स्कूल के प्रधानाचार्य वीके राघव ने भी सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला । प्रवक्ता इंदु पाल न भी लौह पुरुष के बारे में बच्चों को जानकारी दी ।
स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका निभा भाषण में सीनियर मैं स्नेहा 9th क्लास ने प्रथम स्थान प्राप्त कि सिमरन प्लस टू क्लास ने द्वितीय स्थान भाषण प्रतियोगिता में और नेहा प्लस टू क्लास तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर सेक्शन में स्नेहा 6thक्लास भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हैप्पी 7th क्लास सेकंड स्थ हो मीनाक्षी 8th क्लास थर्ड स्थान प्राप्त किया ।
स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में उपासना सिक्स क्लास प्रथम स्थान ,वहीं द्वितीय स्थान पर वैष्णवी सिक्स क्लास और तृतीय स्थान निशा कुमारी सिक्स क्लास ने प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य में पर पूरे स्टाफ मेंबर प्रवक्ता कविता शर्मा , कविता गर्ग ,संतोष टीजीटी अंजलि शास्त्री ,ज्योति कुमार, मोनिका , रितु डीएम, प्रवक्ता विनोद, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी, डीपी सुषमा रानी, सुप्रीडेंट संदीप सेमवाल, मिथिलेश शर्मा प्रवक्ता संगीता, नीलम , कुसुमलता आदि मौजूद रहे।
Recent Comments