मांगें पूरी न होने पर सभा एचआरटीसी प्रशासन के खिलाफ करेंगी उग्र आंदोलन
News portals-सबकी खबर (शिमला )
भारत की जनवादी नौजवान सभा ने शिमला से शिलाई के लिए सरकारी बस को शुरू करने के साथ साथ सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों को चलाने, सामाजिक दूरी को बसों में बनाए रखने, बसों को सैनिटाइज करने तथा छोटे शिमला और विकासनगर से सुबह के समय अतिरिक्त बसों को चलाने की मांग रखी।
भारत की जनवादी नौजवान सभा शिमला शहरी इकाई द्वारा शनिवार को एचआरटीसी प्रशासन से मुलाकात की गई। जिसके माध्यम से एचआरटीसी प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए सभा ने यह मांग उठाई है।
भारत की जनवादी नौजवान सभा का कहना है कि प्रदेश की राजधानी शिमला में ही बसों में बहुत अधिक परेशानी का सामना जनता को करना पड़ रहा है। एक और पहले ही बसें कम चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर शिमला में कुछ रूटों पर बसों के न रुकने के कारण आम जनता को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।भारत की जनवादी नौजवान सभा ने एचआरटीसी प्रशासन से यह मांग की है कि शिमला शहर में बसों की समस्या को सुलझाया जाए, बसों में सामाजिक दूरी को बनाए रखने हेतु उचित कदम उठाए जाएं। साथ ही शिमला से शिलाई के लिए सरकारी बस का प्रबंध जल्द से जल्द किया जाए। ग्रामीण इलाकों में बसों की संख्या को बढ़ाया जाए ताकि आम जनता को कुछ राहत मिल सके।
मांगें पूरी न होने पर सभा एचआरटीसी प्रशासन के खिलाफ करेंगी उग्र आंदोलन
भारत की जनवादी नौजवान सभा यह मांग करती है कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाया जाए अन्यथा आने वाले समय में सभा आम जनता को लामबंद करते हुए एचआरटीसी प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।
एचआरटीसी प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इन मांगों को पूरा किया जाएगा। इस मंडल में भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा, शिमला शहरी अध्यक्ष कपिल शर्मा, शिमला शहरी सचिव अमित कुमार, अनिल ठाकुर, सन्नी सेक्टा, राकेश, विनोद, वीरेंद्र नेगी, प्रताप चौहान, मंगत राम, सुरेंद्र आदि सदस्य शामिल थे।
Recent Comments