न्यूज़ पोर्टल्स सबकी खबर
हिमाचल पथ परिवहन निगम की सुंदरनगर डिपो की बस में निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। सुंदरनगर से देहरादून जाने वाली इस बस में पावटा से नाहन जाने के लिए यात्रियों से ₹5 अधिक किराया वसूला जा रहा है ।
पावटा से नाहन जाने वाले यात्रियों ने एचआरटीसी की इस मनमानी पर सवाल उठाए हैं। आरोप हैं कि सुंदर नगर डिपो की इस बस में पावटा से नहान का 86 रुपये किराया वसूला जा रहा है जबकि अन्य सरकारी बसों में इस सफर का 81रुपये किराया निर्धारित है। दरअसल देहरादून से सुंदरनगर के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के सुंदरनगर डिपो HP-31A-8655 बस सुबह 8:15 बजे पांवटा साहिब से नाहन होते हुए निकलती है । इस बस में पांवटा से नाहन के लिये एक दर्जन से भी अधिक लोग रोजाना सफर करते है । हर रोज इस बस में सफर करने वाले यात्री सन्दीप कुमार , विनोद कुमार, अरुण,कमलेश, दीपचंद, शुभाष ,सुनीता देवी ने बताया कि पांवटा साहिब से नाहन के लिए 86 रुपये किराया वसूला गया है,जबकि पांवटा से नाहन का किराया 81 रुपये है तो इस बस में 5 रुपये अधिक लेने पर आपत्ति जताई गई है। ऐसे में यात्रियों से अधिक किराया वसूलने पर यात्रियों की जेब पर अतरिक्त बोझ पड़ रहा है। यात्रियों ने इस मनमानी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
पांवटा साहिब के बस अड्डा इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि पांवटा से नाहन का सफर 45 किलो मीटर का है जिसका सरकारी बस किराया 81 रुपये है
उधर इस मामले में न्यूज पोर्टल्स:सबकी खबर से बात करने सुंदरनगर डिपो के स्थानीय इंचार्ज विनोद ठाकुर ने बताया कि किराया अधिक वसलने पर छानबीन की जाएगी ।
Recent Comments