आज से दिल्ली के लिए रात्री बस सेवाएं शुरू
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल से दिल्ली के लिए बस सेवाएं सरकार ने फिर से शुरू कर दी है। सरकार ने दिल्ली के लिए हिमाचल के 21 रूटों को बहाल करने का निर्णय लिया है। इसके तहत आज से दिल्ली के लिए रात्री बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की दो बसें आज दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह मनाली से दिल्ली व केलांग से दिल्ली बस सेवा शुरू हो गई है।
निगम की एक बस मंगलवार शाम को मनाली से दिल्ली रवाना हुई, जबकि दूसरी बस बुधवार सुबह पौने छह बजे रवाना होगी। जिला मुख्यालय केलांग से दिल्ली के बीच भी निगम की सामान्य बस मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे भेजी।बस में मास्क पहनकर सफर करना होगा। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। पर्यटन कारोबारी भी मनाली से दिल्ली व चंडीगढ़ को वोल्वो बसों को चलाने की मांग कर रहे हैं, जिससे कुल्लू-मनाली के पर्यटन को गति मिल सके।
एचआरटीसी कुल्लू के अड्डा प्रभारी टेक चंद ने कहा कि मंगलवार से मनाली-दिल्ली के बीच एचआरटीसी की बसों का संचालन शुरू हो गया है। मंगलवार शाम पांच बजे मनाली से दिल्ली के बीच बस सेवा आरंभ कर दी है, जबकि दूसरी बस बुधवार सुबह पौने छह बजे चलेगी। उधर, एचआरटसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि केलांग-दिल्ली के बीच बस सेवा को शुरू कर दिया है।
Recent Comments