News portals-सबकी खबर (शिमला )
सरकार ने सात लाख परिवार को चने की दाल फ्री में देने का फैसला लिया है। मंगलवार को खाद्य आपूर्ति निगम के मंत्री राजेंद्र गर्ग ने इसका ऐलान किया। बताया जा रहा है कि सभी डिपो धारकों को इसके आदेश भी जारी कर दिए है। ऐसे में मई से बीपीएल और अंत्योदय परिवार वालों को तीन दालों के साथ चौथी चने की दाल फ्री में मुहैया करवाई जाएंगी।
सरकार ने अगले महीने काले चने की दाल फ्री में देने का फैसला लिया है। गोरतलब हो कि डिपुओं में मलका, मूंग और चने की दाल के अलावा उन्हें यह चौथी दाल डिपो में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसे पहले काले चने उपभोक्ताओं को नहीं दिए जा रहे थे। चने की दाल की स्टॉक की अधिकता को देखते हुए सरकार ने बीपीएल और अंत्योदय परिवार के लोगों को अतिरिक्त दाल देने का फैसला लिया है।
इससे एक और जहां दाल की उपयोगिता को बरकरार रखा जाएगा। वही बढ़ती हुई महंगाई में लोगों को एक दाल फ्री में दे कर उन्हें थोड़ी राहत दी जाएगी। खाद्य एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास इस समय 550 मेट्रिक टन काले चने की दाल का स्टॉक उपलब्ध है। पिछले साल कोविड-19 में केंद्र सरकार ने गरीब लोगों कों प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत काले चने की दाल फ्री में देने की व्यवस्था की थी।
इसी के चलते विभाग के पास काले चने की दाल का स्टॉक अधिक मात्रा में उपलब्ध है, जिसे विभाग बीपीएल लोगों को अगले महीने इसे उपलब्ध करवाएगी । हालांकि यह व्यवस्था एक महीने के लिए ही लागू की गई है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि काले चने की दाल का स्टॉक अधिक होने के कारण मई में बीपीएल और अंत्योदय परिवार के लोगों को इसे फ्री में उपलब्ध करवाया।
Recent Comments