News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना के चलते समय हिमाचल प्रदेश के किसानो को सरकार ने बीज खरीद में 50 फीसदी उपदान में खरीफ मौसम के लिए बीज उपलब्ध होगा। लॉकडाउन से प्रभावित लाखों किसानों को सरकार ने राहत दी है। फसलों के नुकसान के बाद किसान सरकार से कृषि क्षेत्र में भी राहत मांग रहे थे। प्रदेश के लाखों किसानों को सरकार के फैसले से सीधे लाभ मिलेगा।
प्रदेश भर में कुल 39 हजार हेक्टेयर भूमि में किसान खरीफ फसल की पैदावार करते हैं। राज्य सरकार ने पचास फीसदी उपदान में धान, दाल और मक्की का बीज खरीफ सीजन के लिए उपलब्ध कराया है। इसी तरह से किसानों को पशुचारा बीज भी उपदान में दिया जा रहा है।
प्रदेश सरकार मे खरीफ सीजन के लिए कुल 34, 460 क्विंटल बीज खरीफ सीजन के लिए किसानों के लिए उपलब्ध कराया है। किसानों को बीज खरीद के समय तत्काल उपदान दे दिया जाएगा।
किसानों के खाते में बीज पर उपदान की राशि डालने की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है। कृषि निदेशक डॉ. आरके कौंडल ने बताया कि प्रदेश के किसानों को खरीफ सीजन में फसलों की बिजाई के लिए बीज 50 फीसदी उपलब्ध करा दिया गया है।
किसानों को मिलने वाले बीज का ब्योरा
बीज क्विंटल में
मक्की 13,740
बाजरा 4826
मटर 2040
धान 670
धान हाइब्रिड 431
माश और मूंग 285
चरी 12,298
मक्की चारा 170
Recent Comments