News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार दो साल के जश्न में व्यस्त है । लाखों रुपए खर्च कर जश्न मनाने की तैयारी हो रही है, लेकिन सूबे के सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल के शखोली गांव का 22 वर्षीय जवान तीन महीने से लापता है। सरकार ने अब उसके परिवार की सुध नहीं ली है । परिवार और स्थानीय लोग जवान भरत की सलामती की दुआ मांग रहे हैं । लेकिन सरकार सब कुछ जानने बावजूद खामोश है ।
शहीदों और सैनिकों को लेकर सरकारें राजनीतिक रोटियां सेंकती हैं । लेकिन हैरानी की बात है कि शिलाई उपमंडल के शखोली गांव का 22 वर्षीय फौजी भरत सिंह पुत्र तीन महीने से लापता है। 17 सितंबर 2019 को भरत के पिता को मोबाइल पर अरुणाचल प्रदेश के बोरोपक आर्मी कैंप से कॉल आई कि भरत कमांडो ट्रेनिंग के दौरान पुल के ऊपर से नदी में गिरकर बह गया हैय उस दिन के बाद से भरत की कोई खबर नही है। परिवार हल पल भरत की सलामती की दुआ मांग रहा है । परिवार ने हिमाचल सरकार से भी मदद की गुहार लगाई, मगर सरकार अब तक खामोश है । दूसरी मर्तबा गांव के युवाओं का प्रतिनिधिमंडल डीसी सिरमौर से नम आंखों को लेकर भरत की तलाश की गुहार लगाने पहुंचा।
जवान के बड़े भाई बलवीर शर्मा ने बताया कि 17 अक्टूबर को ही सेना की तरफ से परिवार को लापता होने की सूचना मिली थी । उसके बाद परिवार को किसी किस्म की सूचना ना तो सेना की तरफ से और ना ही सरकार की तरफ से मिल पाई है, जिससे परिजन बेहद चिंतित है । उन्होंने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। गौरतलब हो कि तीन महीने बीत जाने के बाद परिवार का ढांढस बंधाने के लिए सरकार को कोई भी बड़ा नुमाइंदा घर नहीं पहुंचा है। बता दे कि जिले के शखोली गाँव से तालुक रखने वाले 22 वर्षीय भरत सिंह डेढ़ साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था।
Recent Comments