News portals-सबकी खबर (शिमला ) देश वित्त मंत्री के इस ऐलान से लाखों कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार की ओर से लागू एनपीएस योजना के खिलाफ ओपीएस योजना लागू करने वाले राज्यों के लिए बुरी खबर है। भारत सरकार ने ओपीएस लागू करने वाले राज्यों को न्यू पेंशन सिस्टम के तहत करोड़ों रुपए लौटाने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने राज्यों का पैसा लौटाने से इनकार कर दिया है।
सीतारमण ने कहा कि राज्य सरकारों को अपने वित्त के आधार पर पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाल करने की घोषणा करनी चाहिए और ऐसा करने वाले राज्यों को अपने स्तर पर ही ओपीएस लागू करने के लिए वित्तीय प्रबंध करने होंगे। नियमों के मुताबिक कोई भी एंप्लॉयर एनपीएस में जमा रकम को वापस क्लेम नहीं कर सकता है। बता दें कि पंजाब के साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल सरकार की सरकारें कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना बहाल कर चुकी हैं। उधर, केंद्रीय वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद राजस्थान सरकार ने घोषणा की है कि वह भारत सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
Recent Comments