News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुगलों वाला करतारपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह वीरवार को संपन्न हुआ इसमें सत्र 2019 20 मैं बढ़िया प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका त्रिशला देवी वशिष्ठ विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष राम चौधरी ने शिरकत की | इस अवसर पर मार्च 2019 की वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षाओं में बेहतर उपलब्धि के लिए अंकिता चौधरी ,मनीषा देवी, गुनगुन, टीना, रितिका ,अनीता देवी ,को बोर्ड में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने हेतु पुरस्कृत किया गया एवं पूजा ,प्रिया ,जायल,साक्षी चौधरी, रितिका ठाकुर ,हरिया देवी ,दीक्षित कुमार, मोहित ,पलक चौधरी, रजनी देवी, का जलपरी चौधरी को भी पुरस्कृत किया गया |
इससे पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया एवं वर्ष भर की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की भूमि संबंधी समस्या से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अवगत कराया | कार्यक्रम में मंच का संचालन युसूफ खान ने किया इस अवसर पर भाजयुमो महामंत्री अनिल चौधरी ने बच्चों को स्वच्छता मिशन हेतु प्रोत्साहित किया |विशिष्ट अतिथि जगी राम व समाज सेविका सुरेखा चौधरी ने बच्चों को नियमित उपस्थिति सदाचार स्वच्छता एवं अनुशासन रहने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रेरक संदेश दिया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि दृश्य देवी ने बोलते हुए कहा कि समाज में समाज के विकास के लिए शिक्षा अति आवश्यक है|
उन्होंने कहा कि माता पिता को अपने बच्चों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए| वह उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए नशा आज समाज को खोखला कर रहा है| इसलिए युवाओं से आह्वान है कि और सदैव नशे से दूर रहे तभी पोस्ट पोस्ट रहकर देश की सेवा कर सकते हैं | इस अवसर पर बच्चों ने भांगड़ा डांडिया नृत्य नाट्य मंचन एकल गान एकल डांस गिद्दा मोबाइल के प्रभाव पर माइंड द्वारा दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया |इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष सुनील चौधरी, पंचायत प्रधान बलवंत सिंह, महामंत्री अनिल चौधरी ,प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ,पूर्व प्रधान निर्मला देवी ,उपप्रधान मनोज कुमार, एसएमसी प्रधान श्याम कौर, सचिव नरेंद्र शर्मा ,महिला मंडल प्रधान प्रेम कुमार ,गुलजारीलाल ,चंद्रमणि शर्मा ,रामकुमार ,राजकुमार, रविंद्र कौर ,बाबा, पूनम, उषा देवी, गुमान सिंह, मनचला ,सुनीता ,यादव ,बिना देवी ,गीत ,आंसर मॉल ,टेकचंद ,कश्मीरी लाल, रमेश भारद्वाज ,सुमित्रा देवी, संतोष देवी ,रोशनलाल एवं एसएमसी के सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे|
Recent Comments