Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी के लिए सरकार प्रयासरत-डॉ0 बिंदल |

News portals -सबकी खबर (नाहन)

-प्रदेश को प्रगति की राह पर गतिमान बनाने में युवा वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण से इस महत्वपूर्ण वर्ग की सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
यह उद्गार विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज यहां एसएफडीए हॉल नाहन में तीन दिवसीय 36वें राज्य युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए|


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल गतिविधियों के साथ-साथ युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण कार्यक्रमों में सम्मिलित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश में खण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक युवा गतिविधियों, युवा नेतृत्व शिविर, युवा उत्सव, युवा कार्य शिविर, युवा दिवस तथा  युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उत्सव हिमाचल समृद्व संस्कृति को मंच प्रदान करती है और युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा आज सेना, स्वास्थ्य, खेल, विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर का लोहा मनवा रहा है।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए नाहन में सात करोड रूपये की लागत से इण्डोर स्टेडियम का निर्माण कर दिया गया है, जिसका शीघ्र ही लोकापर्ण किया जाएगा।  इसके अतिरिक्त दो करोड़ रूपये की लागत से तीन मंजिला स्क्वॉश  व टेबल टेनिस परिसर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी अप्रैल माह तक नाहन में शूटिग रेंज का कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से खेलों तथा खेल ढ़ाचे को सुदृढ करने पर विशेष ध्यान दे रही है  जिसके अतंर्गत जिला सिरमौर के माजरा में दस करोड़ रूपये की लागत से हॉकी मैंदान में एस्ट्रोटफ बिछाया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी को याद करते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को क्रिसमस की बधाई दी तथा जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आहवान किया।


उप-निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सुबोध रमौल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रदेश के 11 जिला के 525 प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोक गीत, एकांकी, क्लासीकल वोकल, पारम्परिक वाद्य संगीत, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम, सितार वादन, कत्थन नृत्य तथा ऐलोक्यूशन विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुशील शर्मा, भाजपा नेता ओपी सैनी, दीनदयाल वर्मा, विशाल तोमर, अविनाश गुप्ता, अशोक विक्रम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Read Previous

चुना खदान पर जेसीबी हादसे में दो गंभीर रूप से घायल ,दोनों पीजीआई चंडीगढ़ रेफर |

Read Next

रोहतांग दर्रे के नीचे रणनीतिक सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया |

error: Content is protected !!