News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की ख़ुशी में सरकार के आदेशानुसार सभी सरकारी विद्यालयों में अलग अलग कार्यक्रम ऑनलाइन एन एस एस स्वंमसेवको द्वारा किये जा रहे है जिसमे राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पावटा साहिब के स्वंमसेवको द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया । वर्तमान में विद्यालय के लगभग 140 विद्यार्थियो ने स्वेच्छा से देश सेवा व समाज सेवा के लिए एन एस एस लिया है । विद्यालय के स्वंमसेवको द्वारा कोरोना काल मे जन मानस को जागरूक करने के लिए मास्क वितरित किये , पोस्टर से व सोशल मीडिया से भी लोगो से आह्वान किया कि कोरोना से कैसे बचाव रखना है । उप मंडल दंडाधिकारी पावटा साहिब द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करते हुए स्वंमसेवको द्वारा स्वच्छ्ता पखवाडा भी मनाया गया व पांवटा साहिब को साफ रखने में भी इन् स्वंमसेवको ने बीड़ा उठाया ।कोरोना काल मे ही स्वंमसेवको द्वारा अपने घरों पर पौधा रोपण किआ गया व लगभग 300 पौधे तुलसी के भी लगाए गए । आजादी के अमृत उत्सव को स्वंमसेवको द्वारा राष्ट्रगीत व राष्टगान की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर मनाया गया व पोस्टर व नारा लेखन प्रतियोगिता विद्यालय द्वारा ऑनलाइन करवाई गई । फिट इंडिया मूवमेंट में भी 28 अगस्त को लगभग 50 स्वंमसेवको द्वारा दौड़ लगाई गई व समाज मे ये संदेश देने की कोशिश की कि अगर अपने देश की तरक्की करनी है तो पहले अपने आप को फिट रखा जाए , अगर हम फिट रहेंगे तभी तो तरक्की करेगा देश अपना ।
29 अगस्त को स्वंमसेवको द्वारा योगा अभयास से अलग अलग क्रियाये कर के अपने आप को तंदरुस्त रखने का संदेश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार ही ये सारी क्रियाये स्वंमसेवको द्वारा की जा रही है व स्वंमसेवको द्वारा ये संदेश समाज को दिया जा रहा है कि कैसे अपने आप को स्वस्थ रखे और ये सारी गतिविधियां आगे भी चलती रहेगी । एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी नरेश शर्मा ने कहा कि स्वंमसेवक समाज को जागृत करने में अहम भूमिका अदा करते है और ऑनलाइन माध्यम से स्वंमसेवको ने भरपूर व नेक कार्य किये है । उन्होंने कहा कि स्वयंसेवको द्वारा किये गए इन सभी कार्य के लिए सरकार द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इनको ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी जारी किए है और हमारे विद्यालय के लगभग 50 स्वंमसेवको को ये प्रमाण पत्र जारी हो चुके है जिसमे संदीप , देवदत्त , विकास , राहुल शर्मा , रितिक ठाकुर , ऋषभ , धनबीर , गर्व तिवारी , गोविंद , संजय , शुभम , अमन , सुरजन , आकाश , बिलाल , नीतीश इत्यादि है ।
Recent Comments